इस बॉलीवुड एक्टर के साथ डिनर डेट पर गई कैटरीना कैफ, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार को डिनर डेट पर एक बॉलीवुड एक्टर के साथ गईं और इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
जब इन दोनों को क्लिक किया गया इन दोनों ने ह्वाइट और ब्लू कपड़े पहन रखे थे और दोनों ने साथ-साथ पोज भी दिया. (Photo: Manav Mangalani)
हालांकि इसकी सच्चाई क्या है ये तो जब तक ये सितारे नहीं बताएंगे तब तक राज ही रहेगा. फिलहाल आप ये तस्वीरें देखिए (Photo: Manav Mangalani)
इससे पहले ड्रीम टीम कंसर्ट के दौरान भी ये दोनों साथ-साथ नजर आए थे. (Photo: Manav Mangalani)
कैटरीना कैफ की हाल ही में फिल्म 'बार-बार देखो' रिलीज हुई है जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थी. ये फिल्म भी कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. (Photo: Manav Mangalani)
खबरें तो ये भी हैं कि रनबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ चुपके-चुपके आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. (Photo: Manav Mangalani)
इन दोनों ने साथ में फिल्म फितूर में काम किया था जो इसी साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बाद ये दोनों सितारों की मुलाकात होती रही. (Photo: Manav Mangalani)
कैटरीना को डिनर डेट पर कोई और नहीं बल्कि आदित्य रॉय कपूर लेकर गए थे. (Photo: Manav Mangalani)