बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने फैन को ही बना लिया अपना हमसफर
अभिनेता विवेक ओबेरॉय उन सितारों में से हैं जिसने अपनी फैन को ही अपना जीवनसाथी बना लिया. विवेक की शादी प्रियंका अल्वा से हुई है जो एक वक्त पर उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी. प्रियंका कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं.
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से हुई. राज, शिल्पा के बहुत बड़े फैन थे और आखिर में राज को शिल्पा से मोहब्बत हो गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
सुपरस्टार राजेश खन्ना को चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं. साल 1973 में दोनों की शादी हुई. डिंपल अपनी शादी के वक्त सिर्फ 15 साल की थीं.
मुमताज़ का नाम 70 के दशक की बड़ी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. मुमताज़ की शादी उस वक्त के बिजनेस टाइकून मयूर मधवानी से हुई थी. कहा जाता है कि मयूर उस जमाने में मुमताज के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे.
बॉलीवुड के सितारों को लेकर हर फैन अपने दिल में कई तरह के अरमान पालता है. कोई उनसे मिलने का ख्वाब देखता है, तो कोई उन्हें देखने का. यही नहीं कई ऐसे भी फैन होते हैं जो उस सितारे के साथ अपनी पूरी जिंदगी ही बिताना चाहते हैं, लेकिन हर फैन का ये ख्वाब पूरा हो जाए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. बावजूद इसके बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां बनी हैं, जिसमें किसी अभिनेता या अभिनेत्री ने अपने फैन को ही अपना हमसफर बना लिया है.
बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की शादी भी उनके एक बहुत बड़े फैन से ही हुई थी. डा. श्रीराम नेने, माधुरी के बड़े फैन हुआ करते थे और किस्मत देखिए आज दोनों एक साथ जिंदगी बिता रहे हैं.
अपने जमाने के सुपरस्टार रहे अभिनेता जीतेंद्र ने साल 1974 में शोभा कपूर से शादी की थी. शोभा ब्रिटिश एयरवेयज में एयर होस्टेस थीं. कहा जाता है कि शोभा उस वक्त जीतेंद्र की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी लाखों फैंस का दिल तोड़ते हुए अपनी एक फैन से शादी की थी. इमरान अपनी फैन अवंतिका मलिक के साथ 10 साल डेट करने के बाद 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई है. भरत अपने स्कूल के दिनों से ही ईशा को पसंद किया करते थे.
पिछले कुछ दिनों से हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार दिलीप कुमार की तबियत नाशाज़ चल रही है. लेकिन ऐसे वक्त में भी उनके साथ हमसाया बनकर कोई रहता है तो वो हैं उनकी पत्नी सायरा बानो. सायरा और दिलीप की शादी साल 1966 में हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि सायरा को दिलीप कुमार से तभी प्यार हो गया था जब वो सिर्फ 12 साल की थीं.