HOT KISS के साथ लीजा हेडन ने किया शादी का ऐलान
ABP News Bureau | 27 Sep 2016 12:12 PM (IST)
1
फिल्म 'हाउसफुल 3' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीतने वाली अभिनेत्री लीजा हेडन ने लाखों दिलों को तोड़ शादी का ऐलान कर दिया है.
2
लीजा ने कल अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'इनसे शादी करने जा रही हूं.' इस तस्वीर में लीजा और डीनों लिप टु लीप किस करते दिख रहे हैं.
3
कुछ दिनों पहले लीना उनके साथ छुट्टिया मनाने भी गई थीं जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट की थीं.
4
5
अभी शादी की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
6
7
8
9
ऐसी खबरें हैं कि डीनों बिजनेसमैन हैं.
10
11
12
आगे दखिए इस अभिनेत्री की कुछ हॉट तस्वीरें
13
आपको बता दें कि इससे पहले लीजा हेडन सुपरहिट फिल्म 'क्वीन', 'आयशा', 'रास्कल्स', 'आयशा' और 'द शौकीन्स' में नजर आ चुकी हैं.