आदित्य रॉय कपूर के साथ पार्टी में पहुंची श्रद्धा कपूर, देखें तस्वीरें
बता दें कि ये दोनों फिल्म 'ओके जानू' में साथ दिखने वाले हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर भी शाब अली ही हैं. (Photos: Manav Mangalani)
ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं. कल रात जब वो एक पार्टी से निकल रही थीं उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया. (Photos: Manav Mangalani)
इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं और ये धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले रिलीज होगी. (Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
श्रद्धा कपूर पार्टी में ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं. (Photos: Manav Mangalani)
ये पार्टी डायरेक्ट शाब अली के घर पर आयोजित की गई थी जिसमें उनके साथ अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे थे. (Photos: Manav Mangalani)
जब उन्हें पैपराजी कैमरे में कैद करना चाह रहे थे उस वक्त श्रद्धा चुपचाप सिर नीचे किए हुए बैठी रहीं और मोबाइल में कुछ करती रहीं. (Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
वैसे तो श्रद्धा कपूर हमेशा ही कैमरे के सामने पोज देती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. (Photos: Manav Mangalani)
काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग भी चल रही है. (Photos: Manav Mangalani)