Venice Film Festival: रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में उतरीं अर्जेंटीना की ये एक्ट्रेस
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 05 Sep 2018 10:21 AM (IST)
1
इसी प्रीमियर के मौके पर इस एक्ट्रेस का ये अंदाज देखने को मिला.
2
ये कोई और नहीं बल्कि अर्जेंटीना की सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल लाली एस्पोसिटो हैं.
3
75वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल इन दिनों इटली के वेनिस शहर में चल रहा है. कल इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला.
4
रेड कार्पेट पर लाली कल कुछ ऐसे ग्लैमरस अवतार में उतरीं.
5
बता दें कि वेनिस फेस्टिवल 29 अगस्त से शुरु हुआ है औऱ आठ सिंतबर तक चलेगा.
6
कल इस फेस्टिवल में अर्जेटीना की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'Acusada' का प्रीमियर हुआ.
7
यहां पर उन्होंने कैमरे को अलग-अलग अंदाज में पोज दिए.