Lakme Fashion Week: लहंगा पहन रैंप पर उतरीं पूजा हेगड़े, खूबसूरत अंदाज से जीता लोगों का दिल, देखें तस्वीरें
मोहेंजो दारो फिल्म में नज़र आ चुकी ये अभिनेत्री मीनाकारी डिजाइन से सजी एक बैंगनी रंग की लहंगा चोली पहने हुए रैंप पर उतरीं.
फैशन शो के बाद पूजा ने अपने इस लुक पर कहा, मैं निश्चित रूप से इसी लुक को चुनना पसंद करूंगी, क्योंकि यह पारंपरिक परिधान को एक मॉडर्न ट्विस्ट देता है.
इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया था और गले में ग्रीन और सिल्वर कलर की नेकलेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
लक्मे फैशन वीक के चौथे दिन रैंप पर जब बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े कुछ इस अंदाज में उतरीं तो सबकी निगाहें उन पर थम सी गईं. ये अभिनेत्री इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि हर कोई दिल थाम कर उन्हें निहारता गया. देखिए तस्वीरें
फिल्मों की बात करें तो ये अभिनेत्री अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में नज़र आएंगी.
इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर और पर्पल कलर का ही दुपट्टा लिया था.
(PHOTOSl: FOTOCORP, MANAV MANGALANI)
अभिनेत्री की ये तस्वीरें उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं.
रैंप पर ट्रेडिशनल अवतार के साथ-साथ अपने मनमोहक अंदाज से पूजा ने सभी का दिल जीत लिया.
पूजा हेगड़े इस फैशन शो में डिजाइनर जयंती रेड्डी के लिए शो स्टॉपर बनीं.