Lakme Fashion Week: ऋतु कुमार के लिए रैंप पर बोहो लुक में उतरीं तारा सुतारिया, देखें तस्वीरें
लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 के चौथे दिन आज बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े, डायना पेंटी और तारा सुतारिया ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा. तारा सुतारिया यहां मशहूर डिजाइर ऋतु कुमार के लिए शो स्टॉपर बनीं. देखिए तस्वीरें
तारा सफेद रंग की फूल-स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्लिप ड्रेस में थीं.
ड्रेस में लॉन्ग टैसल्स की लेयरिंग थी और इसके साथ तारा ने घुटने तक के लंबे बूट्स पहने थे.
इस समय तारा के पास दो बड़ी फिल्में हैं.
(PHOTOSl MANAV MANGALANI)
बता दें कि तारा सुतारिया ने फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
यहां पर उनके रैंप पर उनका स्वैग ऐसा था कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
रैंप पर आज तारा बोहो लुक में नजर आईं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा फिल्म मरजावां में दिखेंगी और इसके अलावा सुनील शेट्टी के बेटे के साथ फिल्म में भी वो नज़र आने वाली हैं.
ऋतु कुमार के साथ तारा रैंप पर कुछ इस अंदाज में नज़र आईं.