फिल्म का प्रमोशन है या प्यार? साथ दिखे सुशांत और कृति सैनन, यहां देखें तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन हमेशा से ही अपने लिंक अप की खबरों को गलत बताते रहे हैं लेकिन अब इन दोनों स्टार्स की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो सारी कहानी खुद बयां कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर इनके फैन क्लब ने ये तस्वीरें शेयर की हैं. and these pics make me more excited to watch their chemistry in #Raabta.. #9June we are waiting for u.. @kritisanon @itsSSR pic.twitter.com/oVRpKHvF9M— kriti sanon lovers (@kummarilaxman2) May 2, 2017
(Photos: Manav Mangalani)
ये फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है. नीचे क्लिक करके देखें ट्रेलर
कल इन दोनों एक्टर्स को मुंबई में साथ देखा गया.
एक्शन-रोमांस से भरपुर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के मोहब्बत की दास्तान एक जन्म में नहीं बल्कि जन्मों-जन्म में देखने को मिलेगा.
ये दोनों स्टार्स फिल्म 'राबता' में साथ नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है.
दोनों ने साथ में कॉफी इन्जॉय किया और साथ ही दोनों एक दूसरे के फोन में भी कुछ देखते और दिखाते नज़र आए.