कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को बॉलीवुड सितारों ने यूं किया याद...
रितेश देशमुख : हर बहादुर सैनिक को नमन, जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित की और देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब दिया. कारगिल दिवस.
रवीना टंडन : मेरे दिल में हमेशा के लिए दर्ज, महान लोगों की यादें, जिनसे मिलने का मुझे गौरव मिला. कारगिल, भारत मई-जुलाई 1999. जय हिंद. कारगिल विजय दिवस.
प्रीति जिंटा : आजादी कभी यूं ही नहीं मिलती, किसी न किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. मैं उन सभी नायकों को सलाम करती हूं, जिन्होंने अपना आने वाला कल हमारे आज के लिए कुर्बान कर दिया. जय हिंद. कारगिल दिवस.
मोहित चौहान : मेरी मातृभूमि और उसकी सीमाओं के रक्षकों को सलाम..जय हिंद!
जूही चावला : हमारे उन सभी बहादुर सैनिकों को याद कर रही हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. जय हिंद..कारगिल विजय दिवस.
कपिल शर्मा : कारगिल विजय दिवस. हमारी जिंदगियां व राष्ट्र की रक्षा करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों के प्रति आभार, सम्मान व श्रद्धांजलि.
कारगिल विजय दिवस के मौके पर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जूही चावला और रवीना टंडन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल विजय दिवस ऑपरेशन विजय की सफलता के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. आगे जानें अक्षय, कपिल समेत तमाम सितारों ने इस मौके पर क्या कहा है...
26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से ऊंची चौकयों को मुक्त करा इसकी कमान संभाली थी. इस मौके पर फिल्मी सितारों ने कुछ इस तरह सेना को सलाम किया...अगली तस्वीर में जानें अक्षय का ने क्या कहा है...
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस 18वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन वीर जवानों को मेरा सलाम जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. आप हैं तो हम हैं.'