Box Office: ओपनिंग वीकेंड पर 'बेफिक्रे' ने की है शानदार कमाई, जानें...
गौरतलब है कि नोटबंदी के बावजूद लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं. अगर बात की जाए बेफिक्रे की ओवरसीज कमाई की तो फिल्म ने 13.52 करोड़ की कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म को भारत में सिर्फ 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
वेबसाइट koimoi के मुताबिक विदेशों में भी फिल्म को अच्छी तादाद में दर्शक मिल रहे हैं. फिल्म की ओवरसीज और घरेलू कमाई को जोड़ दिया जाए तो 'बेफिक्रे' ने अभी तक 47.88 करोड़ की कमाई कर ली है
फिल्म ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर 10 अक्टूबर को एफिल टावर पर रिलीज किया गया था. फिल्म 9 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आगे देखें फिल्म का ट्रेलर...
रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेफिक्रे' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन 10.36 करोड़, दूसरे दिन 11.60 करोड़ और तीसरे दिन 12.40 करोड़ की कमाई की है. आगे जानें, फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई...
इस तरह से फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 34.36 करोड़ की अच्छी कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.