प्रभास से लेकर देवसेना तक, जानें- 'बाहुबली' के लिए एक्टर्स को मिले कितने पैसे...
1. 'कटप्पा' की भूमिका निभाने वाले सत्यराज ने बाहुबली में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली.
5. 'बाहुबली' में भल्लाल देव की भूमिका निभाने वाले राणा राणा दग्गुबाती ने फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये की रकम ली.
4. अवंतिका (तमन्ना भाटिया) ने 'बाहुबली' में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मेहनताना ली.
6. 'बाहुबली' प्रभास को फिल्म में काम करने के लिए 25 करोड़ रुपये की रकम मिली.
2. माहिष्माति साम्राज्य की राजमाता शिवगामी देवी (रम्या कृष्णन) ने फिल्म में काम करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फीस ली.
3. अनुष्का शेट्टी यानी देवसेना को बाहुबली में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये की रकम मिली.
‘बाहुबली 2’ कमाई के नए आयाम रच रही है. 1,000 करोड़ कमाने वाली यह पहली फिल्म बन गई है. बता दें कि डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक हजार से ज्यादा की कमाई कर ली है. 'बाहुबली' में काम करने वाले कलाकारों ने भी फीस के तौर पर मोटी रकम ली. वेबसाइट koimoi ने सभी कलाकारों के फीस के बारे में बताया है. आइए जानते हैं फिल्म में काम करने के लिए किस कलाकार को मिले हैं कितने रुपये...