करवाचौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर सजी महफिल, रवीना, नीलम समेत कई सितारे आए नज़र
आज पूरे देश में करवाचौथ का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड सितारे भी किसी से पीछे नहीं रहे. अनिल कपूर ने अपने घर पर करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके कई दोस्त पहुंचे. इस मौके पर अभिनेत्री रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी के साथ नज़र आईं. उनके अलावा डेविड धवन भी अपनी पत्नी के साथ दिखे. यही नहीं अभिनेत्री नीलम के साथ उनके पति समीर सोनी और संजय कपूर के साथ उनकी पत्नी महीप संधू भी नज़र आईं. इस दौरान ये सभी लोग चांद का दीदार करने के लिए इकट्ठा हुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी के साथ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
समीर सोनी और उनकी पत्नी नीलम. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
समीर सोनी और उनकी पत्नी नीलम. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डेविड धवन अपनी पत्नी के साथ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनिल कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुनीता कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
संजय कपूर और महीप संधू. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
संजय कपूर और महीप संधू. (तस्वीर: मानव मंगलानी)