बारिश में गर्लफ्रेंड के साथ डिनर पर निकले कार्तिक आर्यन, हाथों में हाथ डाले सामने आईं ऐसी तस्वीरें
फैंस को कार्तिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही दोनों को साथ में पब में और फिल्म देखने जाते हुए सापॉट किया जा चुका है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डिंपल के साथ कार्तिक अब तक कई बार लंच और डिनर पर स्पॉट किए जा चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन दिनों कार्तिक के सितारे बुलंद हैं. कार्तिक करीना और मलाइका संग रैंप वॉक भी कर चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
डिंपल शर्मा के साथ कार्तिक अक्सर नज़र आते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कार्तिक की गर्लफ्रेंड की बात करें तो ये कोई और नहीं कनाडा की मॉडल डिंपल शर्मा हैं. इनके साथ कार्तिक और कई बार नज़र आ चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि कार्तिक ने अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस कार्तिक की लव लाइफ को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों एक ही कार में रेस्टोरेंट पहुंचे थे और फिर वापस भी एक ही साथ गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उनके और डायरेक्टर लव रंजन के बीच कुछ ठीक नहीं है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को प्रमोट करते वक्त कार्तिक और नुसरत ने इन दोनों ही इन खबरों को नकार दिया था और कहा था कि वो बहुत अच्छे दोस्त हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले भी कार्तिक को मिस्ट्री गर्ल यानि नुसरत भरूचा के साथ देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही खारब मौसम, काफी सारे कैमरे और फैंस की भीड़ देखकर कार्तिक अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इन दिनों मुंबई में काफी बारिश हो रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही इस फिल्म में भी कार्तिक के रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी की शादी' में दिखाई दिए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे मौसम में कार्तिक अपनी गर्लफ्रेंड को बाहर घूमाने ले आए और दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नज़र आएं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान कार्तिक और उनकी गर्लफ्रेंड की कई सारी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसनमें दोनों के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म 'प्यार का पंचमाना' से स्टारडम की ऊंचाइयां छूने वाले बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन हाल ही में एक बार फिर से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बांद्रा में स्पॉट किए गए. आगे की स्लाइड्स में देखिए उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)