IN PICS: LIVE कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं ब्रिटनी स्पीयर्स
घटना के बाद 36 साल की ब्रिटनी ने कहा, वापस मंच पर जाकर बहुत अच्छा महसूस किया. मेरे पीस ऑफ मी टूर की शानदार शुरुआत हुई. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
ब्रिटनी एमजीए नेशनल हार्बर के अंदर द थियेटर में शुक्रवार को मंच पर 'डू समथिंग' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं तभी उनके साथ ये हादसा हुआ. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
जब कुछ देर बाद उन्हें इस बात का पता चला तब उन्होंने अपने कपड़े को ठीक किया, लेकिन तब तक इस घटना की वीडियो और तस्वीरें ली जा चुकी थीं और अब ये पूरी दुनिया में वायरल हो गई हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
इस घटना के करीब दो मिनट बाद तक उन्हें इसका पता नहीं चला. वह कपड़े के खिसकने के बावजूद स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस देती रहीं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
दुनिया की मशहूर सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स मैरीलैंड में अपने दूसरे 'पीस ऑफ मी' कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब माल्फंक्शन का शिकार हो गईं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)