करिश्मा और अमृता के साथ लंच करने पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
करिश्मा कपूर ने ब्लू कॉटन शर्ट और जिंस पहन रखा था. इसके साथ ही करिश्मा ने मैरून कलर का स्लिंग भी कैरी किया था.
(Photo: Manav Mangalani)
बॉलीवुड अभिनेत्रियों में अगर बेस्ट फ्रेंड्स की बात की जाए तो सबसे पहले मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा का नाम आता है. ये तीनों अक्सर ही साथ में पार्टी करती नज़र आ जाती हैं. कल भी ये तीनों अभिनेत्रियां साथ में लंच करने पहुंची. इस ग्रुप में करीना कपूर भी होती हैं लेकिन कल वो नज़र नहीं आईं. आगे देखें तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा हमेशा की तरह ही अपने लुक से इंप्रेस करती नज़र आईं.
मलाइका ने रिप्ट जिंस के साथ सफेट कलर की क्रॉप शर्ट पहन रखी थी.
होठों पर रेड लिपस्टिक और आंखों पर काला चश्मा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
आगे देखें और भी तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
वहीं अमृता अरोड़ा White जिंस के साथ टैंक टॉप पहने हुए नज़र आईं.
(Photo: Manav Mangalani)
जब ये तीनों अभिनेत्रियां लंच के बाद मुंबई के रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं उसी दौरान इनकी तस्वीरें क्लिक की गईं.