बेटे तैमूर के साथ लंदन रवाना हुए सैफ और करीना, बेबो Angrezi Medium की शूटिंग भी करेंगी
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 May 2019 04:12 PM (IST)
1
खबरें ये भी हैं कि सैफ अली खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म जवानी दीवानी की शूटिंग यूके में करने वाले हैं.
2
(Photos: Manav Mangalani)
3
बता दें कि लंदन में वैसे तो ये परिवार छुट्टियां मनाने जा रहा है लेकिन खबरें हैं कि करीना कपूर वहां अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग भी करेंगी.
4
वहीं करीना कपूर और सैफ दोनों ही हमेशा की तरह अपने एयरपोर्ट लुक से इंप्रेस करते दिखे.
5
अभिनेत्री करीना कपूर कल रात पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं.
6
तैमूर नाइट सूट में थे और स्लीपी-स्लीपी मूड में दिखे.
7
पापा सैफ की गोद में तैमूर कल रात नींद में दिखे. तस्वीरें देखकर तो यही लग रहा था कि उन्हें नींद से जगाकर लाया गया था.
8
बता दें कि ये तीनों लंदन रवाना हुए हैं.