Girls Gang के साथ संजय कपूर के घर पार्टी में पहुंचीं करीना कपूर, मलाइका रहीं सेंटर ऑफ अटेंशन
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस स्टार पार्टी में सभी स्टार्स ने काफी मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं मलाइका मिडी और हाई हील्स में काफी हॉट लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ट्राउजर्स और टी शर्ट में हाई हील्स बैली में काफी जंच रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रेड ट्रेल सूट और शूज में करीना कपूर काफी कूल लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मलाइका उन बहुत कम बॉलीवुड हीरोइनों में से हैं जिनका फैंस को फिल्मों में कमबैक का बेसब्री से इंतजार है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट तो मलाइका को ही मिली. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मलाइका अपने फैंशन सेंस के कारण स्टार पार्टीज की जान मानी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सभी एक से एक अलग लुक में नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करण जौहर कपूर के फैमिली के काफी क्लोज है. अर्जुन संग पोज देते करण जौहर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साथ ही करण जौहर और अर्जुन कपूर ने चाचा संजय कपूर के घर हु्ई इस पार्टी में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर के घर पर हाल ही में एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें करीना कपूर अपने कई सारी दोस्तों के साथ नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)