बेटे तैमूर को लेकर स्कूल पहुंचे सैफ अली खान और करीना कपूर, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 07 Apr 2018 02:44 PM (IST)
1
दो दिन पहले तैमूर की एक तस्वीर देखने को मिली थी जिसमें वो चलते नज़र आ रहे थे.
2
सैफ अली खान 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले से बरी हो चुके हैं. आज सैफ और करीना बेटे तैमूर को लेकर प्ले स्कूल पहुंचे.
3
बता दें कि वैसे तो तैमूर अक्सर गोद में ही नज़र आते हैं लेकिन अब वो खुद के पैरों पर खड़े होना भी सीख रहे हैं.
4
इससे पहले ही जब सैफ काला हिरण शिकार मामले से बरी होकर पहुंचे तो उसके बाद बेटे तैमूर के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते नज़र.
5
बता दें कि रोज ही तैमूर प्ले स्कूल जाते हैं. कभी-कभी उनके साथ उनके मम्मी-पापा के साथ भी नज़र आते हैं.
6
कल जिस वक्त सैफ और करीना बेटे के साथ स्कूल पहुंचे उसी वक्त उन्हें कैमरे में क्लिक कर लिया गया.