जिम के बाहर नजर आईं हीरोइनों की गजब की अदाएं, आप भी देखें तस्वीरें
जिम के बाहर जहान्वी बेहद प्यारी लग रही थीं. वो फैंस के अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. जिन्हें सभी काफी पसंद करते हैं.
फैंस को जहान्वी के बॉलीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार हैं. वो जल्द से जल्द जहान्वी को फिल्मों में देखना चाहते हैं. इसके साथ ही श्रीदेवी भी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी सीरीयस हैं.
जिम के बाहर श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर भी स्पॉट की गईं. इन दौरान वो काफी बॉट लग रही थी. जहान्वी ने कैमरे को देख हल्की ही मुस्कराहट भी दी. फिलहाल वो अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए काफी मेहनत कर रही हैं.
मलाइका का एक 15 साल का बेटा भी है जिसका नाम है अरहान खान. तलाक के बाद अरहान की कस्टडी मलाइका के पास ही है हालांकि मलाइका और अरबाज तलाक के बाद भी बेटे के लिए गुड फैमिली टाइम स्पेंट करते नजर आते हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने इसी साल अपनी शादी तोड़ते हुए तलाक लिया है. उनके इस फैसले से फैंस काफी निराश हो गए थे. बता दें फिल्मों में मलाइका को फिर से देखने के लिए सभी काफी उत्साहित हैं.
मलाइका काफी समय से फिल्मों से दूर है लेकिन वो स्टार पार्टीज की जान मानी जाती है. मलाइका अक्सर स्टार इवेंट्स में दिखाई देती हैं. बॉलीवुड की कई हीरोंइने मलाइका की फिगर की कायल है, वो उनकी जैसी फिगर बनाना चाहती है.
करीना के साथ ही मलाइका अरोड़ा को भी जिम के बार कैमरे में कैद किया गया. वर्क आउट करने जाते वक्त भी मलाइका हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
करीना का नाम फिटनेस की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. प्रेग्नेंसी के बाद से बेबो अपनी फिगर को मेनटेन करने के लिए काफी पसीना बहा रही हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड हीरोंइनों में सबसे ज्यादा करीना कपूर की ही तस्वीरें जिम के बाहर कैद की जाती हैं.
बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए जम कर जिम में पसीना बहाते हैं. ऐसे में जिम के बाहर अकसर अनोखे स्टाइल में कैमरे में कैद होते हैं. करीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दे वेडिंग' के लिए अपनी बॉडी पर काफी मेहनत कर रहीं हैं.