बेटे तैमूर अली खान के साथ कूल अंदाज़ में नज़र आईं करीना कपूर, देखें तस्वीरें
करीना कपूर खान बेटे तैमूर के साथ आज अपने घर के बाहर कैमरा में कैद हुईं. इस दौरान तैमूर मां के हाथों को थामे नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब सैफ अली खान और करीना ने उनका नाम तैमूर रखा था तब भी काफी विवाद हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि तैमूर अली खान अपनी पैदाइश के वक्त से ही सुर्खियों में रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लगभग रोज़ ही उनका नया नया अंदाज़ तस्वीरों के ज़रिए लोगों को देखने को मिलता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर स्टार किड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले किड्स हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब पापराज़ी तैमूर की तस्वीरे ले रहे थे तो उनकी नज़र भी कैमरा की ओर ही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना भी ब्लू डेनिम और व्हाइट कलर के टी शर्ट में नज़र आईं और बेटे तैमूर के भी कपड़ों का रंग मां की ही तरह था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान करीना और तैमूर ने एक दूसरे से काफी मिलती जुलती ड्रेस पहनी हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)