करिश्मा और करीना फिर दिखीं साथ, दोनों अपने कूल अंदाज से बटोर रहीं है सुर्खियां
ABP News Bureau | 04 Feb 2017 06:05 PM (IST)
1
तस्वीर में करीना काफी स्लिम नजर आ रही हैं. करीना मां बनने के बाद से अपने वजन को कम कर रही हैं.
2
करिश्मा कपूर. (सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
3
करिश्मा कपूर.
4
करिश्मा कपूर.
5
करीना कपूर.
6
सैलून से निकलते वक्त करिश्मा और करीना काफी कूल अंदाज में नजर आईं.
7
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर.
8
इस बार दोंनों बहने एक साथ मुंबई के एक सैलून पहुंची थी. करिश्मा कपूर और करीना कपूर को मुंबई के एक सैलून से निकलते देखा गया.
9
आपको बता दें कि करीना कपूर हाल ही में मां बनी हैं. सैफ आली खान और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है.
10
बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर अक्सर एक साथ दिख जाती हैं. दोनों बहने एक दूसरे के काफी करीब भी हैं. करीना के मां बनने के बाद से करिश्मा को उनके साथ कई बार देखा जा चुका है.