बहन इनाया से मिलने बुआ सोहा अली खान के घर पहुंचे तैमूर, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 29 Mar 2018 11:24 PM (IST)
1
तैमूर अली खान मम्मी करीना के साथ अपनी बुआ के घर पहुंचे और इस दौरान भी तैमूर हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे थे.
2
करीना कपूर खान भी इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थी.
3
सभी तस्वीरें (मानव मंगलानी)
4
खैर, वजह चाहे जो रही हो लेकिन करीना और तैमूर एक दूसरे की कंपनी को खूब इंजॉय करते नजर आए,
5
मुमकिन है कि तैमूर अपनी छोटी बहन इनाया से मिलने के लिए गए हों और उनके साथ उन्होंने मस्ती भी की हो.
6
लेकिन लगता है इस बार मौका जरा खास ही रहा होगा, तभी तो बेटे तैमूर को लेकर बुआ के घर लेकर पहुंच गई करीना.
7
इससे पहले भी करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ आउटिंग करती नजर आती रहती हैं.
8
करीना कपूर खान बेटे तैमूर खान के साथ गुरुवार को सोह अली खान के घर पहुंची.