मुंबई में रखी गई ‘बाग़ी 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, अक्षय, जैकी, कृति समेत कई बड़े सितारे आए नजर
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘बाग़ी 2’ इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले आज इसके मेकर्स ने बॉलीवुड सितारों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हुमा कुरैशी, सुभाष घई सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े सितारे नजर नजर आए.
स्क्रीनिंग में अभिनेत्री कृति सैनोन भी पहुंची.
फिल्म की अभिनेत्री दिशा पाटनी भी इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी.
फिल्म की इस खास स्क्रीनिंग में हुमा कुरैशी भी नजर आईं.
‘बाग़ी 2’ की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी नज़र आईं.
चंकी पांडे भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.
स्क्रीनिंग में सुनील शेट्टी अपनी वाइफ माना शेट्टी शेट्टी के साथ पहुंचे.
‘बाग़ी 2’ की स्क्रीनिंग पर टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ नजर आए. दोनों ने एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
टाइगर श्रॉफ इस दौरान बेहद खुश नजर आए.
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में खिलाड़ी अक्षय कुमार भी नजर आए.
यहां सुभाष घई भी नजर आए.
‘मैरी कॉम’ अभिनेता दर्शन कुमार भी फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए.
विवेक ओबेरॉय अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय के साथ ‘बागी 2’ देखने पहुंचे.
बागी 2 देखने गुलशन ग्रोवर भी स्क्रीनिंग में पहुंचे.