शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही उनके घर पहुंचे सैफ-करीना, करिश्मा भी आईं नज़र, देखें PICS
अभिनेता रनबीर कपूर भी तुरंत ही आनन फानन में पहुंचे.
(Photo: Manav Mangalani)
करिश्मा कपूर भी उनके घर के बाहर स्पॉट हुईं.
अरमान जैन और आदिर जैन भी पहुंचे.
दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को कोकिलाबेन अस्पताल में 79 साल की उम्र में निधन हो गया. ये खबर मिलते ही पूरा कपूर खानदान शोक की लहर में डूब गया. तुरंत ही अभिनेता सैफ अली खान पत्नी करीना को लेकर उनके घर पहुंचे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
मिली खबर के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. लेकिन ये भी तय नहीं हुआ हैं की उनका अंतिम संस्कार कहां होगा.
(Photo: Manav Mangalani)
उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई हैं.
बता दें कि शशि कपूर को पिछले कुछ सालों से वो किडनी से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे. काफी समय से उनका इलाज चल रहा था.
सैफ और करीना ये तस्वीरें देखने को मिली.