In Pics: 'कालाकांडी' के प्रमोशन पर करीना की तारीफ करते नहीं थके सैफ अली खान
सैफ और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं. इस पर सैफ का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को कई सलाह दी हैं.
इसमें सैफ के अलावा, अक्षय ओबेरॉय, दीपक डोबरियाल, अमायरा दस्तूर, विजय राज, शोभिता धुलिपला और शहनाज ट्रेजरी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उनकी पत्नी करीना कपूर खान में कई खूबियां हैं. ये बातें सैफ ने उस वक्त कहीं जब वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'कालाकांडी' के प्रचार के लिए इंटरव्यू दे रहे थे.
'कालाकांडी' इसी हफ्ते 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
फिल्म उद्योग में सैफ के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और वह इसे दिलचस्प यात्रा मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा, जहां तक अभिनय की बात है, ये 25 वर्ष मेरे लिए दिलचस्प रहे. यह उतार-चढ़ावसे भरा और लगातार सीखने वाला अनुभव रहा.''
करीना के बारे में सैफ ने कहा, उनमें (करीना) कई खूबियां हैं जैसे वो टाइम मैनेजमेंट, काम करने का ढंग, फिटनेस, अनुशासन आदि और साथ ही वह जुनूनी भी हैं.