जाह्नवी के बर्थडे को खास बनाने के लिए पार्टी में शामिल हुईं कपूर खानदान की बहनें, देखें तस्वीरें
श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ मिलकर जाह्नवी का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बना रही थी. बोनी कपूर मे बताया था कि वो इसी के लिए शॉपिंग करने दुबई में भी रूकी थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बेटी के जन्मदिन से करीब 10 दिन पहले श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके चलते जाह्नवी ने मां के बिना ये पहला जन्मदिन पूरे कपूर खानदान के साथ मनाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बेटी के जन्दिन से करीब 10 दिन पहले श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके जाह्नवी ने मां के बिना ये पहला जन्मदिन पूरे कपूर खानदान के साथ मनाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जाह्नवी की सौतेली बहन अंशुला ने इस बर्थडे को खास बनाने के लिए डिनर का आयोजन किया जिसमें सभी कपूर डॉटर्स मस्ती करती नजर आईं.
मां श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी का यह पहला बर्थडे है. ये पहली तस्वीर है, इन तस्वीरों में आप कपूर खानदान की सभी बहनों को जाह्नवी का बर्थडे सेलिब्रेट करते देख सकते हैं.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर 21 साल की हो गईं. हर साल श्रीदेवी अपनी इस बड़ी बेटी के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती थीं लेकिन इस साल साल जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया.
श्रीदेवी की मौत के बाद से उनके देवर अनिल कपूर काफी इमोशनल हैं, और इस दुख की घड़ी में बहुत ही अच्छे से उन्होंने पूरे परिवार को संभाला हुआ है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर का 21वीं सालगिरह (बर्थडे) सेलिब्रेट करने के लिए पूरा कपूर खानदान बोनी कपूर के घर पर इकट्ठा हुआ. जाह्नवी की खुशियों में शामिल होने के लिए कपूर खादनान की सभी बहनें इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं.