Photos: काजोल ने लॉन्च किया ‘स्वच्छ आदत, स्वच्छ भारत’ अभियान, बच्चों के साथ की जमकर मस्ती
काजोल ने बच्चों के साथ जमकर पोज दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान काजोल के साथ hindustan unilever के सीईओ संजीव मेहता भी नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
काजोल को फिल्मों में देखे काफी समय हो गया है जिसके कारण फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि काजोल में कैसे बच्चों के साथ खुलकर मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस इवेंट में काजोल ने सभी बच्चों को बल्ले भी बांटे. जिन्हें पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट छा गई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले भी काजोल hindustan unilever के प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस इवेंट में काजोल सूट पहन कर आई थीं जिसमें खुले बालों और हमेशा की तरह बेहद प्यारी स्माइल के साथ वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले काजोल ने इस अभियान को लेकर मई 2016 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
काजोल hindustan unilever की ‘स्वच्छ आदत, स्वच्छ भारत’ जैसी पहल के जरिए हाथों की सफाई एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में प्रचार-प्रसार कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस इवेंट की तस्वीरें काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस अभियान के जरिए बच्चों को हाथों को साफ रखना और उससे होने वाले फायदों के बारे में जागरुक किया जाता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' अभियान के लॉन्चिंग इवेंट की एडवोकेसी एंबेसडर हैं. हाल ही में ये अभियान लॉन्च किया गया जिसमें काजोल ने शिरकत की और बच्चों के साथ जमकर मस्ती भी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)