मम्मी करीना के साथ आउटिंग पर निकले तैमूर को आया गुस्सा, देखें क्यूट तस्वीरें
ABP News Bureau | 22 Mar 2018 08:15 AM (IST)
1
तैमूर अली खान मम्मी करीना के साथ आउटिंग पर निकले और इस दौरान वो मीडिया के कैमरों में कैद हुए.
2
अब तैमूर इतना नाराज क्यों हुए ये बता पाना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नाराजगी में भी तैमूर ने अपने क्यूट एक्स्प्रेशन्स से सबका दिल जीत लिया और मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.
3
वहीं, मम्मी करीना बस इसी कोशिश में लगी हुई नजर कि किसी तरह उनका लाडला रोना बंद कर दे और एक बार फिर मुस्कुरा दें.
4
इस दौरान तैमूर मम्मी करीना से किसी बात पर नाराज दिखे और रोते नजर आए. इस तस्वीरों में तैमूर हमेशा की तरह क्यूट तो लग ही रहे थे लेकिन मम्मी से नाराजगी के दौरान वो और भी ज्यादा प्यारे लग रहे थे.
5
सभी तस्वीरें (मानव मंगलानी)
6
तैमूर की नाराजगी दूर करने के लिए करीना ने उनके हाथ में एक बॉक्स दिया, जिसे लेने के बाद तैमूर थोड़ा शांत हुए.