In Pics: श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड रिसीव करने बेटी जाह्नवी और खुशी संग दिल्ली पहुंचे बोनी कपूर
इस अवॉर्ड के लिए श्रीदेवा के नाम का अनाउंसमेंट होने पर बोनी कपूर ने कहा, शुक्रिया. मैं सिर्फ चाहता हूं कि आज वो हमारे साथ होती. हमें उनके लिए इस अवॉर्ड को रीसीव कर काफी खुशी होगी. ये हम सभी के लिए काफी खास लम्हा है. वो न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार थीं बल्कि एक बहुत अच्छी पत्नी और सुपरमॉम थीं. वो भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस अवॉर्ड के लिए श्रीदेवी के नाम का अनाउंसमेंट अप्रैल में ही हो गया था. इसके बाद पूरा परिवार काफी खुश हो गया था हालांकि बोनी कपूर कुछ इनोशनल भी हो गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
54 साल की उम्र में बाथटब से डूबने से अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत हो गई थी. 'मॉम' उनकी 300 वीं फिल्म थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्स से नवाजा जा रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि मम्मी श्रीदेवी के निधन के बाद ये जाह्नवी और खुशी की पहली पब्लिक अपियरेंस होगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें फिल्म 'मॉम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. श्रीदेवी का ये राष्ट्रीय पुरस्कार उनका परिवार रीसीव करने के लिए दिल्ली पहुंच गया है. आगे की स्लाइड्स में देखिए बेटी जाह्नवी और खुशी के साथ दिल्ली पहुंचे बोनी कपूर की तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)