मुंबई में बिंदास अंदाज़ में नज़र आईं ‘जन्नत’ फेम सोनल चौहान, देखें तस्वीरें
पलटन का निर्देशन दिग्गज निर्देशक जे पी दत्ता कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान को आज मुंबई में किसी मीटिंग के बाद कैप्चर किया गया. इस दौरान वो बेहद खुश नज़र आ रहीं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनल अपकमिंग फिल्म ‘पलटन’ में नज़र आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनल चौहान का फिल्मी करियर भले ही कुछ खास न रहा हो लेकिन उनके फैंस की कमी नहीं है. सोनल के फैंस ने उन्हें 28वें जन्मदिन पर 8000 गुलाब के फूल भेजे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी पहली फिल्म हिट तो हुई ही थी साथ ही उन्हें ‘जन्नत’ के लिए 2008 में फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनल का फिल्मों में डेब्यू किसी ड्रीम डेब्यू से कम नहीं था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि साल 2006 में सोनल को हिमेश रेशमिया की एल्बम 'आपका सुरूर' में ब्रेक मिला था. इस एल्बम के गाने 'समझो ना कुछ तो समझो न' में वो नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनल ने अपना ग्रैजुएशन दिल्ली के मशहूर गार्गी कॉलेज से किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्मों में कुछ खास न कर पाने के बावजूद भी सोनल कभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस तो कभी अपने रॉयल बैकग्राउंड को लेकर चर्चा में रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साल 2008 में इमरान हाशमी के साथ सुपरहिट फिल्म 'जन्नत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)