IN PICS: जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ पहुंची जाह्नवी, रबड़ी का लुत्फ उठाती आईं नजर
मंदिर पहुंची जाह्ववी कपूर ने वहां अपने हाथों से आरती भी की.
जाह्नवी कपूर आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास दिन के मौके पर वो अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ पहुंची.
(सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)
इसी दौरान की एक तस्वीर जाह्नवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, 'कभी न कभी सपने पूरे होते हैं'.
अपने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए उन्होंने यहां रबड़ी और पान का स्वाद भी चखा.
मंदिर में पहुंची जाह्नवी कपूर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी कपूर एकदम सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं.
पूजा कर के जाह्नवी वहां रबड़ी का लुत्फ उठाती भी नजर आईं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जाह्नवी किस आनंद से कुल्हड़ में रबड़ी खाती हुई नजर आ रही हैं.
वहीं, अगर फैशन सेंस की बात करें तो जाह्नवी ने मंदिर जाने के लिए सफेद रंग के एक सिंपल सूट को चुना. सफेद रंग उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का पसंदीदा रंग भी था. आज श्रीदेवी तो उनके साथ नहीं हैं लेकिन जाह्नवी ने अपने ही अंदाज में आज उन्हें याद किया.
मंदिर पहुंची जाह्नवी की एक झलक पाने के लिए वहां फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसे काबू पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया.