तलवार से केक काटकर जाह्नवी कपूर ने पापा और बहन के साथ मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीरें
आज जाह्नवी कपूर का जन्मदिन है और उनके इस खास दिन को और खास बनाने में उनके पिता कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते .
जाह्ववी ने केक भी एकदम अलग अंदाज में काटा. जाह्नवी ने यहां चाकू से नहीं बल्कि तलवार से केक कट किया.
इस दौरान जाह्नवी कपूर ने गंगा आरती के बाद पापा और बहन के साथ अपना जन्मदिन मनाया. बोनी कपूर भी इस दौरान लाडली बेटी को प्यार करते नजर आए.
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि जाह्ववी इस समय 'कारगिल गर्ल' गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं.
केक कटिंग के बाद पूरा परिवार एक दूसरे को केक खिलाता नजर आया .
इस दौरान पूरे परिवार ने साथ में कुछ बेहतरीन वक्त बिताया और जाह्नवी का जन्मदिन मनाया.
जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जाह्नवी पापा बोनी और बहन खुशी के साथ गंगा में नाव की सवारी करती नजर आ रही हैं.
इसलिए वारणसी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही जाह्नवी कपूर को सरप्राइज देने के लिए बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर वहीं पहुंच गए.