'कॉफी विद करण' में भाई अर्जुन के साथ डेब्यू कर सकती हैं जाह्नवी, दोनों खोलेंगे एक-दूसरे के राज
रिपोर्ट्स का कहना है कि क्योंकि श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर ने जाह्नवी और खुशी को बहुत प्यार से संभाला है. अब वो उनका ठीक उसी तरह खयाल रखते हैं जैसे कि वो अपनी बहन अंशुला कपूर का रखते हैं. (Photo- Instagram )
श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी कपूर भाई अर्जुन के काफी करीब आ गई हैं. अब खबर आ रही है कि ये दोनों जल्द ही ये दोनों करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में साथ एंट्री कर सकते हैं. (Photo- Instagram )
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में जाह्नवी कपूर अपना डेब्यू करने वाली हैं और इस बार उनके जोड़ीदार भाई अर्जुन कपूर बनेंगे. इतना ही नहीं दोनों शो में एक-दूसरे के सीक्रेट्स से पर्दा उठाते भी नजर उठाएंगे. (Photo- Manav Manglani )
इन्हीं सब खबरों के बीच जाह्नवी कपूर को जूहू स्थित अर्जुन कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. (Photo- Manav Manglani )
अर्जुन कपूर इन दिनों मुंबई में हैं. अंशुला की तबीयत खराब होने की वजह से अर्जुन कपूर नेपाल में अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर देश लौट आए थे. (Photo- Manav Manglani )