Spotted: एक ही GYM के बाहर स्पॉट की गईं जाह्नवी कपूर और मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें
आप इस कोलाज तस्वीर में देख सकते हैं कि जाह्नवी और मलाइका एक ही जिम से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. दोनों का लुक भी काफी सिमिलर लग रहा है.
इस लुक को उन्होंने पोनीटेल और चप्पल्स के साथ कंप्लीट किया था.
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी )
मलाइका की ही तरह जाह्नवी भी जिम में इन्नर टॉप और शॉर्ट्स में पहुंची थी.
मलाइका के साथ-साथ जाह्नवी की भी जिम के बाहर की तस्वीरें सामने आईं. खास बात ये रही कि ये दोनों एक ही जिम से बाहर निकलती दिखीं.
इस लुक को उन्होंने सनग्लासेस और स्पोर्ट्स शूज के साथ कम्प्लीट किया था.
इस दौरान मलाइका सफेद टीशर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रहीं थी. जिसके साथ उन्होंने पोनी बन बना रखा था.
शुक्रवार को भी मलाइका अरोड़ा हमेशा की तरह कूल अंदाज में जिम पहुंची. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं.
मलाइका अरोड़ा और जाह्नवी कपूर दोनों की ही अक्सर जिम लुक्स की तस्वीरें सामने आती रहती हैं.