आकाश अंबानी की पार्टी में एक दूसरे से कुछ खफा दिखे शाहरुख-गौरी, सामने आईं INSIDE तस्वीरें
शनिवार को श्लोका मेहता से सगाई के बंधन में बंधे आकाश अंबानी ने सोमवार को एक खास पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स नजर आए और इस खास शाम में चार चांद लगाने किंग खान यानी शाहरुख खान और गौरी खान भी पहुंची.
शाहरुख और गौरी दोनों यूं तो इस पार्टी में आकाश और श्लोका को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान एक चीज थी जो थोड़ी अटपटी जरूर लगी.
हालांकि शाहरुख ने मीडिया के सामने पोज दिया लेकिन गौरी खान नजरे बचाते हुए अंदर एंट्री कर गईं.
गौरी खान को गाड़ी तक छोड़ने के लिए खुद आकाश अंबानी बाहर आए.
इतना ही नहीं जब पार्टी के बाद ये दोनों स्टार्स घर के लिए निकले तो भी एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए. किंग खान जहां करन जोहर और आकाश के साथ एक बार फिर मीडिया में पोज देते दिखे तो वहीं गौरी बाद में आकाश के साथ अकेले ही बाहर आईं.
खैर, हम तो यही कहना चाहेंगे कि बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक कपल गौरी और शाहरुख हमेशा साथ रहे हैं. सभी तस्वीरें (मानव मंगलानी)
अब आखिर इस बेरुखी का कारण क्या है ये तो फिलहाल कह पाना जरा मुश्किल है लेकिन फैंस को शाहरुख और गौरी की ये दूरियां ज्यादा पसंद नहीं आईं.
दरअसल, इस पार्टी में शाहरुख और गौरी दोनों ही अलग-अलग गाड़ी से पहुंचे और मीडिया के सामने आने से भी कतराते नजर आए.