कैंसर का इलाज करवा देश लौटे इरफान खान ने पहली बार मीडिया के लिए किया पोज, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान जल्द ही अपनी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आ सकती हैं.
बता दें कि बीते दिनों लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद भारत लौटे हैं.
इरफान खान की तबीयत अब ठीक है और वो धीरे-धीरे अपने काम की ओर लौट रहे हैं.
इसस पहले इरफान मीडिया की नज़रों से खुद को बचाते नजर आते थे लेकिन आज वो पैपराजी से घबराते नजर नहीं आए.
कैंसर का इलाज करवा कर देश लौटे इरफान खान ने वापस आने के बाद पहली बार पैपराजी के लिए पोज किया.
इरफान खान पहले तो पैपराजी से चेहरा छिपाते दिखे लेकिन इसके बाद उन्होंने चेहरा दिखा दिया.
आज मुंबई एयरपोर्ट पर इरफान खान को स्पॉट किया गया. इस दौरान की कई तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उभरकर देश वापस लौटे इरफान खान अब पहले काफी ठीक नजर आ रहे हैं.