तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में अंदर क्या हो रहा था, यहां देखिए Inside तस्वीरें
लक्ष्य और तैमूर की ये तस्वीर खुद तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ये तस्वीर तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तब्बू (Solaris Images)
प्रज्ञा यादव (Solaris Images)
नीलम कोठारी (Solaris Images)
बेबी तैमूर के साथ करीना (Solaris Images)
करन जौहर (Solaris Images)
एक जून को बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे और उनके बच्चे शामिल हुए हैं. यहां हम आपको दिखा रहे हैं पार्टी के अंदर की कुछ तस्वीरें
करीना की ये तस्वीर हमने आपको पहले भी दिखाई थीं लेकिन आगे देखिए पार्टी के अंदर बेबी तैमूर क्या कर रहे थे.
इस पार्टी में अभिनेत्री करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान को लेकर पहुंची.
ये है लक्ष्य का पहला बर्थडे केक...
(Photos: Manav Mangalani)
लक्ष्य के बर्थडे को खास बनाने के लिए कई बड़े सितारे अपने बच्चों को लेकर इस पार्टी में पहुंचे थे.
करीना कपूर और एकता कपूर बातचीत में मग्न दिख रही हैं.
लक्ष्य के साथ बात करतीं तब्बू
अभिनेत्री तब्बू भी इस पार्टी में पहुंची.
करीना सभी से बातें कर रही थीं और बेबी तैमूर कुछ अंदाज में तस्वीरें क्लिक करा रहे थे.
पापा तुषार के साथ लक्ष्य कुछ इंस अंदाज में तस्वीरें क्लिक कराते नज़र आए.
तुषार सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाते भी नज़र आए.
तुषार कपूर की खुशी साफ देेखी जा सकती है.
आगे देखिए इस पार्टी की कुछ और भी तस्वीरें (Photos: Manav Mangalani)
दादा जीतेंद्र के साथ लक्ष्य की ये क्यूट तस्वीर देखने को मिली.
टीवी एक्टर शब्बीर अहलुवालिया भी इस पार्टी में अपने बच्चों के साथ पहुंचे.
फैंस को लक्ष्य का ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
अपनी पार्टी में लक्ष्य कुछ इस तरह खेल रहे थे.
लक्ष्य बाकी मेहमानों के साथ खेलते भी नज़र आए.