PHOTOS: 1 साल के हुए रूही और यश, देखें करण जौहर की इस ग्रैंड पार्टी की INSIDE तस्वीरें
ट्विंस के पहले बर्थडे के मौके पर करण जौहर के घर ग्रांड पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें कई स्टार किड्स मौजूद रहे
इस पार्टी में वरुण धवन, करण के बेटे के यश के साथ फोटो खिंचवाई और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
अपने दोनों बच्चों के साथ पोज देते करण जौहर. सभी फोटो (INSTAGRAM)
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं करण के दोनों बच्चे आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं.
करण जौहर अक्सर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ आउटिंग पर नजर आते हैं और पोज देते नजर आ जाते हैं.
ये तस्वीर जिस समय करण ने शेयर की थी खूब वायरल हुई थी. करण ने इसके कैप्शन में लिखा था कि रूही अपने भाई यश का ध्यान रखते हुए.
फैशन डिजाइनर और करण के दोस्त मनीष मल्होत्रा भी यश के साथ पोज देते दिखे.
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश ने बुधवार को अपना पहला जन्मदिन मनाया
सोनाक्षी सिन्हा ने भी करण के बेटे यश के साथ तस्वीर क्लिक करवाई और शेयर की.