IIFA 2017 में 'धमाका' करने को तैयार हैं कटरीना कैफ, सलमान ने की एक्ट्रेस की तारीफ
फिलहाल सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अक्सर ही सलमान अपने सेट से कैटरीना की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
इस दौरान अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कैटरीना कैफ ने बताया, ‘पिछले कई सालों से मैं आईफा का हिस्सा रह चुकी हैं. उनके पास बेस्ट स्टेडियम है और बेस्ट सेटअप है. मुझे उम्मीद है कि मेरे परफॉर्मेंस की कोरियोग्राफी भी अमेजिंग होगी और मैं जो परफॉर्म करूंगी वो यादगार रहेगा.’
जुलाई में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2017 को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे. सलमान खान के साथ इस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं.
आईफा फिल्म फेस्टिवल इस साल 14 और 15 जुलाई को न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाला है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेंगे.
कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने आलिया भट्ट के बारे में कहा, ‘यह परफॉर्मेंस आलिया और कैटरीना के बीच में टाई रहेगा. इसके जवाब में आलिया भट्ट बोल पड़ीं, ‘मैं बहुत ही बेकार डांसर हूं.’
इस कार्यक्रम के दौरान ही कटरीना कैफ यूएस में अपना 34 वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके को लेकर सलमान खान ने कहा, “पूरा देश (यूएस) उनके जन्मदिन का जश्न मनाएगा और इस दिन को ‘कैटरीना दिवस’ कहा जाएगा.” कैटरीना ने हंसते हुए कहा, “हां, हां.”