'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे..', Independence Day के मौके पर पढ़ें ये दमदार डायलॉग
सलमान खान की फिल्म जय हो का ये डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ. 'चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पर कपड़े न हों, सिर पर छत न हो, लेकिन जब देश की आन की बात आती है, तब हम जान की बाजी लगा देते हैं'.
देश आजादी की अपनी 73वीं वर्षगांठ मना रहा है. 15 अगस्त के दिन भारत ने आजादी पाई थी और पूरे देश के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री भी इसका जश्न अक्सर फिल्मों में मनाती नजर आती है. स्वतंत्रा दिवस के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के कुछ दमदार डायलॉग्स जिनमें देश और देशभक्ति झलकती है. पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स का रुख करें...
सनी देओल की फिल्म 'गदर- एक प्रेमकथा' का ये डायलॉग हर हिंदुस्तानी के दिल में बसा हुआ है. 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा'. वहीं, कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद फिल्म 'मां तुझे सलाम' का ये डायलॉग आज के संदर्भ में जरा सटीक मालूम होता है, ''तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे
वहीं, कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद फिल्म 'मां तुझे सलाम' का ये डायलॉग आज के संदर्भ में जरा सटीक मालूम होता है, ''तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे
फिल्म 'जोधा अकबर' में प्राचीन भारत की एक खास, झलक दिखी. इसका डायलॉग, 'हर मजहब का एहतराम और बर्दाश्त करने की चाहत ही आने वाले हिंदुस्तान को सुनहरा बना सकती है' खूब सराहा गया था.
अक्षय कुमार हमेशा से अपनी देश भक्ति फिल्मों के लिए सुर्खियां बटोरते आए हैं. उनकी फिल्म 'हॉलीडे' का ये डायलॉग- तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं', दिल को छू लेने वाला है.
शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का ये डायलॉग देश की विवधता में एकता की बात करता है. ''मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं. सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया''.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म 'बॉर्डर' यूं तो हर दिल में बसती है. लेकिन उसका ये डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुआ था. 'देश से वफादारी किसी एक शख्स से गद्दारी से कहीं ज्यादा बढ़कर होती है'.