IN PICS: जहीर खान और सागरिका घाटगे ने शादी के बाद ‘हार्पर्स बाजार ब्राइड’ के लिए करवाया फोटोशूट
टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने अपनी शादी के कुछ रोज बाद ही ‘हार्पर्स बाजार ब्राइड इंडिया’ मैगजीन के लिए बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर खान और सागरिका घाटगे. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर और सागिरका के फैंस के लिए ये तस्वीरें किसी वेडिंग गिफ्ट से कम नहीं हैं. आगे देखें और भी तस्वीरें... (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर खान और सागरिका घाटगे. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर खान और सागरिका घाटगे. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर खान और सागरिका घाटगे. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
आपको बता दें कि पिछले आईपीएल के दौरान जहीर खान ने सागरिका से सगाई की थी. जहीर ने अपनी सगाई का ऐलान ट्विटर के जरिए किया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सागरिका की उंगली में अंगुठी थी, और कैप्शन में जहीर ने एक प्यारा सा संदेश लिखा था. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर खान और सागरिका घाटगे. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
जहीर खान और सागरिका घाटगे. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
पार्टियों का दौर खत्म होने के बाद अब जहीर-सागरिका की इन तस्वीरों ने धमाल मचाया हुआ है. फोटोशूट में दोनों की कैमिस्ट्री शानदार लग रही है. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
फोटोशूट के दौरान क्रिकेट और बॉलीवुड की ये नई जोड़ी बेहद ग्लैमरस अंदाजल में दिखाई दी. तस्वीरों में जहीर और सागरिका की करीबी साफ देखी जा सकती है. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)
सागरिका घाटगे और जहीर खान ने पिछले महीने 23 तारीख को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस खूबसूरत कपल की शादी के बाद कई पार्टियां हुईं, जिसमें दोनों के करीबियों ने शिरकत की थी. (तस्वीर: Harper's Bazaar Bride)