फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार के लुक पर फिदा हुआ बॉलीवुड!
फिल्म निर्माता साजिद खान ने अक्षय के 2.0 के लुक की जमकर तारीफ की है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, आपका लुक शानदार है भाई.
अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, पहला लुक कमाल का है.
कई बॉलीवुड हस्तियों ने अक्षय के लुक की प्रशंसा की है. निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, हर चीज पर नजर! इससे कोई नहीं बच सकता.”
अभिनेता मनीष पॉल ने भी अक्षय के इस खतरनाक लुक की प्रशंसा की है.
अभिनेत्री भूमी पेडनेकर ने भी अक्षय के इस लुक की तारीफ की है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार का लुक रिलीज हो गया है. अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म '2.0' की पहली झलकी में अक्षय कुमार के लुक की बॉलीवुड ने प्रशंसा की है. फिल्म में अक्षय नकारात्मक भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है. इसमें एमी जैक्शन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म '2.0' अगले साल दिवाली में रिलीज होगी.
फिल्म '2.0' साल 2010 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल है. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए है.
अक्षय इस फिल्म में सनकी वैज्ञानिक रिचर्ड की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रजनीकांत एक बार फिर वैज्ञानिक वसीगरन की भूमिका में नजर आएंगे.