IN PICS: सलमान बिना आउटिंग पर निकला पूरा खान परिवार, अरबाज़ की गर्लफ्रेंड भी थीं साथ
ऐसा बेहद कम मौकों पर देखा गया है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का पूरा परिवार एक साथ मुंबई की सड़कों पर घूमता फिरता नज़र आया हो. लेकिन आज ये नज़ारा देखने को मिला. बांद्रा के बीकेसी कॉमप्लेक्स के बाहर सलीम खान, सलमा खान, हेलन और अरबाज़ सोहेल समेत परिवार के की सदस्य नज़र आए. खास बात ये रही कि यहां अरबाज़ अपनी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया अंद्रायानी के साथ नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अरबाज़ ने जहां सफेद रंग की टी शर्ट और जींस पहनी हुई थी तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया पिंक रंग की शॉर्ट ड्रेस में दिखाईं दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अरबाज़ कई बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैप्चर किए जा रहे हैं. अरबाज़ हर जगह उन्हें अपने साथ ले जाते हैं.
अरबाज़ खान अपनी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ यहां पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलीम खान और सलमा खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलीम खान और सलमा खान अपने परिवार के साथ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोहेल खान अपने बेटे योहान खान के साथ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खान परिवार जब बीकेसी पहुंचा तो वहां मौजूद सभी लोग उनकी तस्वीरें लेने लगें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
परिवार के साथ यहां सलमा खान और हेलन भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि परिवार के सभी सदस्य यहां नज़र आए लेकिन सलमान खान मौजूद नहीं थे. इस दौरान सलीम खान बेटे सोहेल और पोते के साथ खड़े नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)