IN PICS: एक्टिंग,राजनीति के बाद अब गुल पनाग उड़ाएंगी प्लेन,मिला ऑफिशियल लाइसेंस
इस तस्वीर में जो शख्स गुल पनाग के साथ दिख रहे हैं, वह हैं एविएशन इंजीनियर पल्लब दास. इन्होंने ही भोपाल से गुना तक उन्हें उड़ान में साथ दिया.
इंस्टाग्राम पर साझा की ग्रुप फोटो गुल पनाग ने यह ग्रुप फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसमें वह दूसरी पंक्ति में दाईं तरफ से तीसरे नंबर पर हैं.
यह तस्वीर तब ली गई है जबकि कैप्टन गुल पनाग को स्ट्राइप्स पहना रहे थे.
उन्होंने लिखा है, 'मैंने सभी परीक्षा पास कर ली है. साथ ही एक हवाई जहाज उड़ाने के लिए सभी आवश्यकताओं को भी पास कर लिया है. मेरे पास अब हवाई जहाज उड़ाने का तकनीकी ज्ञान है.' इस लाइसेंस को हासिल करने के बाद पनाग काफी उत्साहित दिख रही हैं.
पनाग ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकांउट के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्लेन के आगे पायलट के कपड़े में अपनी तस्वीर साझा की है.
प्लेन उड़ाने के बाद गुल पनाग खुशी से उछल पड़ी.उन्होंने इस फोटो पर लिखा कि आजतक खुद के इतना करीब कभी नहीं रही, जितना कि आज रही.
मॉडलिंग, बॉलीवुड एक्ट्रेस, राजनीतिज्ञ और अब पायलट..जी हां हम बात कर रहे हैं गुल पनाग की. आपको सुनकर शायद विश्वास ना हो, मगर गुल पनाग अब पायलट बनने को तैयार हैं, उन्हें हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल चुका है. अब वो प्राइवेट हवाई जहाज उड़ा सकेंगी.