SPOTTED: वर्क आउट के दिखीं बाद इलियान और रकुल प्रीत, कार्तिक आर्यन के साथ स्पॉट हुईं तारा सुतारिया
मुंबई में हाल ही में पैपराजी ने काफी सारे सेलेब्स को स्पॉट किया. इस दौरान इनकी काफी सारी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
रकुल प्रीत इस दौरान अपने मोबाइल फोन में बिजी दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेत्री रकुल प्रीत को भी वर्कआउट के स्पॉट किया गया. (Photo Credit: Manav Manglani)
प्रियंका इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान प्रियंका पैपराजी से काफी दूर थी लेकिन खूबसूरत सी स्माइल के साथ सभी को चीयर करती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
प्रियंका को डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. (Photo Credit: Manav Manglani)
प्रियंका चोपड़ा भी इन दिनों भारत में हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि टाइगर इस दौरान काफी कैजुअल लुक में दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेता टाइ्गर श्रॉफ को पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तारा इस दौरान काफी हॉट लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
कार्तिक इस दौरान ब्लैक टी शर्ट और ट्राउजर्स में काफी डैशिंग लग रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान तारा के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भी दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेत्री तारा सुतारिया हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
श्रद्धा इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी मुंबई में काफी दिलकश अंदाज में स्पॉट हुईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान इलियाना जिम आउफिट्स में काफी फिट दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज वर्कआउट के बाद कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं. (Photo Credit: Manav Manglani)