रनबीर के साथ वायरल तस्वीरों पर बोलीं माहिरा खान- बाद में गलती का एहसास हुआ
चर्चा का विषय बनने के बारे में उन्होंने कहा, मेरे पूरे करियर में यह पहली बार हुआ कि मैं विवाद में फंसी और यह अजीब था क्योंकि उसमें बहुत सारी चीजें थीं. जाहिर है आपको गलती का अहसास होगा, आपको व्यक्तिगत रूप से खराब लगता है कि किसी ने आपकी फोटो ली.
उन्होंने कहा कि उस समय तो ये विवाद उन्हें बेतुका लगा था लेकिन बाद में रणबीर के साथ सिगरेट पीती हुई इस तस्वीर को लेकर उन्हें गलती महसूस हुई.
(Photos: Mahira Khan Instagram)
माहिरा इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म 'सात दिन मोहब्बत इन' और 'मौला जट्ट 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.
उनकी फिल्म 'रईस' पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वह अपने देश में फिल्म रिलीज होने को लेकर उत्साहित थीं.
उन्होंने ये भी कहा कि ''ऐसे विवाद के बाद एहसास होता है कि आपके देश के लोग जो आपको इतना प्यार और सम्मान देते हैं, वह आपको कुछ चीजों को करता देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं.''
बता दें कि माहिरा और रणवीर की तस्वीर पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क की थी, इससे कुछ महीनों बाद ही माहिरा ने 'रईस' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.
माहिरा ने यह भी कहा की वह पहली बार किसी ऐसे विवाद में उलझी थीं.
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने रणबीर कपूर के साथ वायरल हुई तस्वीरों पर चुप्पी तोड़ी है.