आपको हंसने पर मजूबर कर देंगे Housefull 4 के ये क्रेजी किरदार, देखें अक्षय सहित सभी एक्टर्स का फर्स्ट लुक
फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं सिनेमाघरों में ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
HouseFull 4 First Look: लंबे समय से फिल्म 'हाउसफुल 4' के फैंस को इस फिल्म का इंतजार है. आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया के जरिए अक्षय कुमार ने आज सभी किरदारों को इंट्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सहित सभी एक्टर्स दो-दो किरदार में नज़र आएँगे. अक्षय ने बताया है कि इस फिल्म की कहानी 1419 में शुरु होकर 2019 में खत्म होगी. मिलिए सभी किरदारों से
रितेश देशमुख एक अवतार में बंगड़ु के किरदार में दिखेंगे.
अक्षय ने उनके कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा- मिलिए बहादुरी और साहस की मिसाल, धर्मपुत्र से. उनका दूसरा अवतार काफी दिलचस्प दिख रहा है.
बॉबी देओल इसमें धर्मपुत्र के किरदार में दिखेंगे.
इस पोस्टर में बाला को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा गया है कि 'बाला, शैतान का साला.'
अक्षय कुमार के एक किरदार का नाम हैरी है जो लंदन रिटर्न है और दूसरे किरदार का नाम बाला है. ये पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ''मिलिए 1419 के राजुकमार बाला और 2019 के हैरी से.''
रितेश के दूसरे किरदार का नाम है रॉय. अक्षय ने उनके कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा- बंगड़ु और रॉय दोनों मिलकर आपको क्रेजी कर देंगे.
दूसरे अवतार में कृति सैनन कृति का ही किरदार करती दिखेंगी. अक्षय कुमार ने लिखा है- एक ने कहानी शुरु की और दूसरी उसे खत्म करेगी.
इसमें कृति सैनन का पहला अवतार सितमगढ़ की राजकुमारी मधु का होगा.
फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं सिनेमाघरों में ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.