आमिर की डॉक्यूमेंट्री 'रूबरू रोशनी' देखने पहुंचे कई नामचीन सितारे, यहां हैं तस्वीरें
'रूबरू रोशनी' को आप स्टार प्लस और हॉट स्टार पर 26 जनवरी को सुबह 11 बजे देख सकते हैं.
ये स्पेशल स्क्रीनिंग आमिर खान ने मुंबई के एक थिएटर में रखी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की.
पंकज त्रिपाठी इसकी स्क्रीनिंग पर पत्नी के साथ पहुंचे.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा यहां पर ब्लैक ड्रेस पहने दिखीं और काफी खूबसूरत नज़र आईं.
वैसे तो अभिनेत्री सनी लियोनी किसी स्क्रीनिंग पर रेयर ही नज़र आती हैं लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री को देखने वो यहां वो पहुंचीं.
अभिनेता अतुल कुलकर्णी भी काफी समय बाद यहां नज़र आए.
स्वरा भास्कर भी इस खास मौके पर नज़र आईं.
दंगल में आमिर खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री साक्षी तंवर भी यहां दिखीं.
दंगल, बधाई हो और पटाखा जैसी फिल्मों में दिख चुकी सान्या मल्होत्रा भी इस स्क्रीनिंग के दौरान नज़र आईं.
पिछले दिनों पटाखा में नज़र आ चुकी अभिनेत्री राधिका मदान भी पहुंचीं.
टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान भी यहां नज़र आईं.
वानी कपूर भी यहां नज़र आईं.
इस खास मौके पर आमिर खान की पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं.
सोमवार शाम मुंबई में डॉक्यूमेंट्री 'रूबरू रोशनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े सितारों पहुंचे. ये डॉक्यूमेंट्री आमिर खान प्रोडक्शन ने बनाई है और इसे स्टार प्लस और हॉट स्टार पर 26 जनवरी को रिलीज होगी. देखिए स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें