यहां देखें हिंदुस्तान की सरजमीं पर श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें
बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की हिंदुस्तान की सरजमीन पर ये आखिरी तस्वीरें हैं.
अदाकारा श्रीदेवी की ये तस्वीरें 18 फरवरी की हैं जब वे मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो रही थीं.
बता दें कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.
अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई में भांजे मोहित मारवाह की वेडिंग अटेंड करने गई थीं. वहीं पर अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
दुबई में श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कूपर और छोटी बेटी खुशी थे जबकि बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में थीं.
आपको बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. इस अभिनेत्री ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था.
1975 में आई फिल्म जूली से श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू किया था. श्रीदेवी की पहचान बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार के तौर की जाती रही है.