तस्वीरों में: देखिए, बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के पर्दे पर नायाब अंदाज
इंग्लिश विंग्लिश का ये किरदार सभी को चौंका दिया था. लंबे समय के बाद इस फिल्म के जरिए पर्दे पर लौटीं श्रीदेवी ने बेहतरीन अभिनय किया. इस फिल्म का ये डायलॉग 'मर्द खाना बनाए तो कला है, औरत खाना बनाए तो फर्ज है' बेहद चर्चित रहा.
उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' थी.
फिल्म चालबाज में श्रीदेवी का कॉमेडी अंदाज देखने को मिला था.
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में श्रीदेवी अरब प्रिंस बनीं थीं.
फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' में श्रीदेवी आयरन लेडी के रूप में दिखी थीं.
वहीं तेलगू फिल्म 'एस.पी. परसुराम' में एक्टर चिरंजीवी के साथ ट्रैफिक पुलिस का रोल निभाया था.
'जवाब हम देंगें' फिल्म में श्रीदेवी एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में थीं.
आज हम आपको पर्दे पर श्रीदेवी के अलग-अलग अंदाज के बारे में बता रहे हैं. देखिए किस तरह श्रीदेवी ने अपने करिअर में हर तरह के रोल किए. उनके चाहने वालों ने उन्हे हर रूप में स्वीकार किया.
लगभग पचास साल के लंबे करियर के दौरान श्रीदेवी ने एक से बढ़ कर एक फिल्में कीं. कभी उन्होंने अपने अदाकारी से दर्शकों को खूब हंसाया तो कभी लोग खूब रोए. श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के विविध रंगों का बहुत बड़ा जखीरा अपने चाहने वालों के लिए छोड़ा है.
अपनी बेहद चर्चित फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी कई रूपों में दिखीं. कभी वे चार्ली चैपलिन के अंदाज में नजर आईं तो कभी हवा हवाई. इस फिल्म के गाने 'हवा हवाई' को कौन भूल सकता है.
उनके नागिन अवतार को शायद ही कोई भूल सकता है.
'कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई, कि लोग रोने लगे तालियां बजाते हुए.' बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी के चले जाने से उनके चाहने वालों की आंखें नम हैं. एक्टिंग की दुनिया में एक ऐसा शून्य बना है जिसकी भरपाई शायद कभी न की जा सके.